Monday, June 3rd, 2024

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत का पदक पक्का

नई दिल्ली
 भारत के लिए मुक्केबाजी में गुरुवार का दिन मिलाजुला रहा। एक तरफ जहां मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) ने भारत के लिए एक पदक पक्का किया तो वहीं अमित पंघाल को हार का सामना करना पड़ा। हुसामुद्दीन ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में सेमीफाइनल में पहुंचकर एक पदक पक्का कर लिया। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल (52 किग्रा) स्पेन के कास्टेलोन में चल रहे 35वें बॉक्साम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को हारकर बाहर हो गए।

राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता हुसामुद्दीन (57 किग्रा) ने इटली के सिमोन स्पाडा को 5-0 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया जहां उनका सामना पनामा के ओरलांडो मार्टिनेज से होगा। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके एशियाई खेलों और एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पंघाल विभाजित फैसले में यूरोपीय खेलों के चैंपियन गैब्रियल एस्कोबार से हारकर बाहर हो गए। पंघाल के लिए यह हार चौंकाने वाली रही जिन्होंने दो महीने पहले कोलोन विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था।

इससे पहले एशियाई चैंपियन पूजा रानी (75 किग्रा) सेमीफाइनल में पहुंच गईं जबकि दो बार की विश्व कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं। बुधवार को देर रात खेले गए मुकाबलों में रानी ने इटली की असुंता कैनफोरा को हराया। रानी तीन बार की एशियाई पदक विजेता और 2014 एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता हैं। टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी लवलीना को रूस की सादम दालगातोवा ने 5-0 से हराया। एशियाई कांस्य पदक विजेता मनीषा मौन (57 किग्रा) भी इटली की इरमा तीस्ता से हारकर बाहर हो गईं।

Source : Agency

आपकी राय

2 + 15 =

पाठको की राय